सुलगते सिगरेट की तरह
अपनी जिंदगी के कालेपन
को उसके धुएं मे उड़ा
आज मैं आपकी हुई।
अपने अंदर उस
सुकून को आपके
एहसास से भर
रोम रोम को
आपसे महका लिया ।
अरसों बाद फिर से
आज मौसम का रूख बदला
और इस दिल को प्यार हुआ।
अपनी जिंदगी के कालेपन
को उसके धुएं मे उड़ा
आज मैं आपकी हुई।
अपने अंदर उस
सुकून को आपके
एहसास से भर
रोम रोम को
आपसे महका लिया ।
अरसों बाद फिर से
आज मौसम का रूख बदला
और इस दिल को प्यार हुआ।
No comments:
Post a Comment